बलियाः मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में बुधवार को शिक्षकों द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो सामने आते ही बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
गिड़गिड़ाते रहे बच्चे
आरोप है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पढ़ने वाले शिवजी राजभर के पुत्र अर्जुन राजभर (13) और टुनटुन राजभर के पुत्र अमरजीत राजभर (12) के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीभगवान राम, सहायक शिक्षक वीरेंद्र कुमार और अनुदेशक संतोष ने बेरहमी से पिटाई की। तीनों बच्चे गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन टीचर उन्हें पीटते रहे। बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला शिक्षक को भी शिक्षकों ने गाली-गलौज कर खदेड़ दिया। शिक्षकों की पिटाई से बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। शिक्षक द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई की निंदा करते हुए लोग विरोध करने लगे, तब तक बच्चों के परिजन व ग्रामीण पहुंच गये।
ग्रामीणों ने शिक्षकों को एक कमरे में कैद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों शिक्षकों को कमरे से बाहर निकाला और कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने ले गई। वहीं सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कुछ शिक्षकों व ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के साथ ही दोनों शिक्षकों व अनुदेशक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की।
यह भी पढ़ेंः-Mirzapur: नेपाल से एमपी जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, 60 लोग थे सवार
खंड शिक्षा अधिकारी मनियर की संस्तुति पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीभगवान राम व सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, प्रशिक्षक संतोष कुमार पर विभागीय कार्रवाई का संकेत दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)