Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रमानहानि की शिकायत पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी

मानहानि की शिकायत पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी

sanjay raut

मुंबई: शिवड़ी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेधा किरीट सोमैया मानहानि मामले में सोमवार को शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जुलाई का दिन तय किया है।

ये भी पढ़ें..अब 12 जुलाई को होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई

जानकारी के अनुसार शिवड़ी कोर्ट ने पिछले महीने संजय राउत के खिलाफ इस मामले में सोमवार को उपस्थित रहने के लिए समन जारी किया था लेकिन संजय राउत (Sanjay Raut) कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। मेधा किरीट सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि इस मामले में संजय राउत का वकील भी उपस्थित नहीं हुए। इसी वजह से कोर्ट ने संजय राउत (Sanjay Raut) के विरुद्ध जमानती वारंट जारी कर उन्हें 18 जुलाई को अदालत में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार संजय राउत (Sanjay Raut) ने मेधा किरीट सोमैया के प्रतिष्ठान पर कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसी वजह से मेधा किरीट सोमैया ने शिवसेना प्रवक्ता संजय के राउत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें