spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच हिंसा: भारी तनाव के बीच मृतक के परिवार से मिलेंगे सीएम...

बहराइच हिंसा: भारी तनाव के बीच मृतक के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी

Bahraich violence update , बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव हुआ। इसके बाद हुई फायरिंग में गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम गोपाल मिश्रा के परिवार को मिलने के लिए अपने आवास पर बुलाया है।

CM योगी लखनऊ में करेंगे मुलाकात

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार के लोग सीएम से मिलने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह पीड़ित परिवार के लोगों को सीएम के पास ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे मृतक की मां, पत्नी और पिता का कहना है कि हम सीएम से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। परिवार ने यह भी कहा कि जिस तरह से उनके बेटे को गोली मारी गई है, उसी तरह आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई हो और उनका एनकाउंटर किया जाए।

मृतक के परिवार ने एनकाउंटर की मांग

मृतक के भाई ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं। हम उनसे मांग करेंगे कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। मेरे भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। अब्दुल हमीद के बेटे ने हत्या की है। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठीचार्ज हो चुका था। भगदड़ मची हुई थी। हम भी भागने लगे, हमें अपने भाई की चिंता हो रही थी कि वो कहां फंसा हुआ है। एक लड़की ने गोली चलाने का इशारा किया तो हम वहां पहुंचे। हमने अपने भाई को वहां से उठाया। उसे गोली लगी हुई थी हम सड़क पर वाहन का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की।

ये भी पढ़ेंः- बहराइच में हिंसा पर भड़की मायावती, कहा- सरकार ने जिम्मेदारी निभाई होती तो नहीं होती घटना

हम किसी तरह उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगर हम आधे घंटे पहले अस्पताल पहुंच जाते तो शायद मेरा भाई बच जाता। मृतक के पिता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले। जिस तरह से हमारे लड़के की हत्या हुई है, उसी तरह आरोपियों को भी एनकाउंटर में मारा जाए। मेरे बेटे को गोली मारी गई। हम बहुत दुखी हैं।

पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम योगी

हिंसा और तनावपूर्ण माहौल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने का फैसला किया है। वह लखनऊ में हिंसा में जान गंवाने वाले राम गोपाल मिश्रा के परिवार से मिलेंगे। साथ ही सीएम योगी गोली लगने से घायल हुए युवक से भी मिल सकते हैं।

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल

बता दें कि 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में समुदाय विशेष की ओर से चलाई गई गोली से रामगोपाल की मौत हो गई थी। बवाल को शांत करने के लिए महराजगंज में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शासन की ओर से भेजे गए पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें