Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच में हिंसा पर भड़की मायावती, कहा- सरकार ने जिम्मेदारी निभाई होती...

बहराइच में हिंसा पर भड़की मायावती, कहा- सरकार ने जिम्मेदारी निभाई होती तो नहीं होती घटना

Bahraich Violence , बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा में रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर बर्बरता पूर्ण तरीके से की गई है। जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ व आगजनी। फिलहाल मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। इलाके में अभी भी सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है।

मायावती योगी सरकार पर साधा निशाना

बहराइच में भड़की हिंसा के बीच अब राजनीतिक रोटियां सेंकी जाने लगी हैं। सपा मखिया अखिलेश यादव के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (mayawati) ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो बहराइच की घटना कभी नहीं होती।

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि यूपी के बहराइच जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है और नियंत्रण से बाहर हो गई है, जो चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति के लिए सरकार की नीयत और नीति पक्षपातपूर्ण नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनी होनी चाहिए ताकि संबंधित मामला गंभीर न हो और यहां शांति व्यवस्था बनी रहे।

उन्होंने आगे लिखा कि चाहे कोई भी त्योहार हो या कोई भी धर्म हो, शांति बनाए रखना सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे मौकों पर विशेष इंतजाम जरूरी होते हैं। अगर ऐसी जिम्मेदारी निभाई गई होती तो बहराइच की घटना कभी नहीं होती। सरकार को हर हाल में लोगों के जान-माल और धर्म की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में बड़ा ऐक्शन, भाजपा ने अवधेश सिंह समेत चार कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला

रामगोपाल के शरीर से निकले 30 से अधिक छर्रे

बता दें, उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी हुई थी। बहराइच में हुए उपद्रव में रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की जान चली गई। आरोप है कि रामगोपाल की पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रामगोपाल के शरीर में 30 से अधिक छर्रे पाए गए, जो उसकी मौत का कारण बने।

उधर बहराइच में हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी है। प्रभावित इलाकों में आधार कार्ड चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। फिलहाल मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। इलाके में अभी भी सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें