Home उत्तर प्रदेश किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बहराइच हिंसा में...

किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मिले CM Yogi

bahraich-violence-news-updates-ram-gopal-mishra-killed-yogi-adityanath-2024

Bahraich Violence , लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहराइच हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से लखनऊ स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter (X) पर एक फोटो भी शेयर की।

दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा-योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने Twitter (X) पोस्ट में लिखा, ”आज लखनऊ में बहराइच जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए युवक के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। निश्चिंत रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

10 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बहराइच से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की मांग थी, हमारे बेटे की हत्या हुई है, हमें न्याय चाहिए। उनके बेटे की हत्या में जो भी शामिल है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त की, सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड और उसकी पत्नी को नौकरी देने पर विचार करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- बहराइच में हिंसा पर भड़की मायावती, कहा- सरकार ने जिम्मेदारी निभाई होती तो नहीं होती घटना

बहराइच में अब तक क्या-क्या हुआ

गौरतलब है कि रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हिंसा में अस्पताल चौराहे पर कई दुकानें जला दी गईं।

इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हिंसा को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version