Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच में फिर तोड़फोड़-आगजनी, लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग, कई दुकानों-घरों...

बहराइच में फिर तोड़फोड़-आगजनी, लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग, कई दुकानों-घरों को फूंका

Bahraich Violence , बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार को एक बार फिर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं एक बाइक शोरूम और एक अस्पताल में आग लगा दी गई है। कई वाहनों में आग लगा दी गई है। दवाइयां जला दी गई हैं।

पुलिस ने अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया

उधर, सीएम योगी के निर्देश पर गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी (कानून व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश मौके पर मौजूद हैं। जबकि पीएसी की छह कंपनियों ने यूपी के पुलिस के सिंघम अमिताभ यश ने मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। वहीं, डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं हिंसा को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर लोग

दरअसल, सोमवार को बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले राम गोपाल मिश्रा का पोस्टमार्टम सुबह सात बजे पूरा हो गया। इसके बाद शव को उनके घर की ओर रवाना कर दिया गया। भीड़ जब युवक का शव लेकर निकली तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए।

Bahraich Violence: पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जब प्रदर्शन हिंसक हो गया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। पुलिस ने समझाया तो परिजन शव लेकर घर चले गए। लेकिन भीड़ उग्र हो गई। उन्होंने महसी तहसील के मुख्य बाजार में आगजनी की। फिलहाल मामला अभी तक सुलझा नहीं है। परिजन सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। इस दौरान भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद थे।

bahraich-violence-update-maharajganj-2024

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

मृतक गोपाल के भाई वैभव मिश्रा ने बताया कि हम मूर्ति लेकर जा रहे थे। इस दौरान अब्दुल हमीद के घर से अचानक पथराव शुरू हो गया। पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। हमारे बड़े भाई ने आगे बढ़कर उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर धकेल दिया। इस दौरान 15 से 20 गोलियां चलीं। पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया। हम चाहते हैं कि थानेदार के खिलाफ कार्रवाई हो।

ये भी पढ़ेंः- Hathras News : दबंगों के हौसले बुलंद, युवक की गोली मारकर की हत्या

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ताजा हालात पर रिपोर्ट मांगी है। अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है। डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

गाने को लेकर विवाद में हुआ पथराव

गौरतलब है कि बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। दुर्गा प्रतिमा खंडित होने के बाद पूजा समिति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे बचाने आए राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के विरोध में पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। विसर्जन समिति के लोगों ने चहलारी घाट पुल के पास बहराइच-सीतापुर हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया। इसके विरोध में विरोध प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव भी हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें