Bahraich News : बहराइचः जिले के नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौशहर गुमटिहा निवासी गणेश (25), उनकी बेटी अंशिका (04) और खैरीघाट थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी बहन शबनम (80) पत्नी सांवली प्रसाद से राखी बंधवाकर गुरुवार को घर लौट रहे थे।
इसी बीच नानपारा लखीमपुर मार्ग पर राजापुर कला के पास उसकी साथ मौजूद रुपईडीहा थाना क्षेत्र के जिया गांव निवासी ओमकार (40) और उसकी पत्नी मैना देवी (38) से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ओमकार और शबनम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
ये भी पढ़ें..गृह मंत्री ने विपक्षी पाार्टियों के गठबंधन पर साधा निशाना बोले-…
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। दोनों परिवार रक्षाबंधन पर राखी बंधवाकर वापस घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। थाना प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)