प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Bahraich: सेना में भर्ती होने का टूटा सपना तो युवक ने मार ली खुद को गोली

bahraich-news बहराइचः कोतवाली देहात निवासी एक युवक सेना में भर्ती होने का सपना संजोए था। जिसके लिए युवक ने पांच बार परीक्षा दी और सफलता भी हासिल की। लेकिन पैर पर एक छोटे से काले धब्बे ने युवक के सारे सपने को तोड़ दिया और उसे मेडिकल में बाहर कर दिया गया। इसके बाद युवक पूरी तरह से टूट गया और नाराज होकर खुद को गोली मार ली। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के आदिलपुर निवासी रोहित शर्मा (23) का सपना सैनिक बनकर देश की सेवा करने का था। जिसके लिए वह जी-जान से तैयारी कर रहा था। चाचा कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए उन्होंने पांच बार परीक्षा दी और एसएससी जीडी परीक्षा पास भी कर लिया। युवक ने बिजनौर में हुई शारीरिक परीक्षा भी पास कर लिया था। युवक काफी खुश था और सभी को अपनी इच्छा पूरी होने की बात बता रहा था। इसके बाद बीते बुधवार को लखनऊ के आर्मी अस्पताल में युवक का मेडिकल कराया गया। लेकिन मेडिकल में उसके पैर में काला धब्बा होने के कारण उसे बाहर कर दिया गया। जिससे रोहित हताश हो गया और घर लौट आया। रोहित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर गुरूवार सुबह उसने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए युवक के कमरे में पहुंचे तो वहां को दृश्य देख अवाक रह गये। ये भी पढ़ें..Satara: सूर्याची वाडी में पेड़ से टकराया अनियंत्रित वाहन, चार लोगों... रोहित खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ था। आनन-फानन में परिजन युवक को मेडिकल कॉलेज ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। युवक को मृत अवस्था में लाया गया था। देहात कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक ने 315 बोर के तमंचे से खुद को गोली मार ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)