Featured हरियाणा

बेकाबू डंपर ने सड़क पर बैठे महिला प्रदर्शनकारी किसानों को कुचला, तीन की मौत

बहादुरगढ़ः हरियाणा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे तीन महिला किसानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ में एक तेज रफ्तार डंपर ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल डाला। इस दर्दनाक हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों मृतक प्रदर्शनकारी महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं और किसान आंदोलन रोटेशन के तहत अब वे घर निकलने वाली थीं।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में टीएलपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प से भयंकर बवाल, पांच की मौत

दरअसल हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे झज्जर रोड पर हुआ जब बुजुर्ग महिलाएं डिवाइडर पर बैठी हुई थीं, तभी उनके ऊपर एक तेज रफ्तार ट्रक आकर चढ़ गया। जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। यही नहीं हादसे में घायल तीन अन्‍य महिलाओं की हालत गंभीर बताया जा रही है ।वहीं हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है।

कृषि कानूनों के खिलाफ कर रही थी प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर 2020 से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। ये किसान पिछले एक साल से कृषि कानूनों की वापसी के लिए अलग-अलग जगहों पर डटे हुए हैं। इसी आंदोलन से तीनों महिलाएं भी जुड़ी थीं।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के 11 महीने पूरे होने को हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)