Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi: दिल्ली में आज सजेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, इन मार्गों...

Delhi: दिल्ली में आज सजेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, इन मार्गों पर जानें से बचें, यहां देखें पूरी डिटेल

Baba-Bageshwar-Dhirendra-Shastri

नई दिल्लीः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) का आज से हनुमान कथा वाचन शुरू होगा। इससे पहले 21 कुंडलियां यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 21 कुंडलियां यज्ञ का शुभारंभ सुबह 8 बजे से आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड स्थित कथा स्थल पर होगा, जिसका समापन 3 घंटे बाद तकरीबन 11 बजे होगा। इस यज्ञ में केवल 500 प्रतिभागी शामिल होंगे।

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वहीं कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के हनुमान कथा के मद्देनजर गुरुवार से शनिवार तक आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में कथा की अवधि के दौरान सड़क संख्या 57ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच 24 तक सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले रोड नंबर 56 के कट और रोड नंबर 57 वाले कट तक यातायात बाधित रहेगा। लोगों को रोड नंबर 57 पर टेल्को टी-प्वाइंट के माध्यम और एनएच 24 पर गाजीपुर गोल चक्कर में वैकल्पिक मार्गों का पालन करने के निर्देश दिए गए है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: BJP ने सरकार पर साधा निशाना, शराब बिक्री से 2,161 करोड़ लूटने का लगाया आरोप

4 घंटे तक होगा हनुमान कथा वाचक

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) की हनुमान कथा शाम 4 बजे से शुरू होगी। करीब 4 घंटे तक हनुमान कथा का वाचन किया जाएगा और इसका समापन देर शाम करीब 8 बजे होगा। इस कार्यक्रम में 50 हजार से 70 हजार श्रद्धालुओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. एक घंटे के ब्रेक के बाद रात 9 से 11 बजे तक सवाल-जवाब का सेशन होगा। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार और समाज के 10 अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ गोलमेज संवाद भी होगा।

कथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल पर रहने, सोने व खाने की भी व्यवस्था की गयी है। लगभग 75 से 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन तीन भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है। कथा के लिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। हर चीज पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के अलावा सेना को भी तैनात किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें