प्रदेश उत्तराखंड Featured

Bageshwar By Election Result 2023: कमल के सामने पंजा हुआ परास्त, पावर्ती दास ने लहराया जीत का परचम

bjp-parvati-das Bageshwar By Election Result 2023: देहरादूनः बागेश्वर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने 33247 वोट हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार को हरा दिया है। बसंत कुमार को 30842 वोट मिले। पार्वती दास 2405 वोटों से जीतीं। इस चुनाव में बाकी सभी उम्मीदवारों को एक हजार वोट भी नहीं मिल सके। यूकेडी के अर्जुन देव को 857 वोट, एसपी के भगवती प्रसाद को 637 वोट मिले, जबकि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोली को सिर्फ 268 वोट मिले। 1257 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ’धन्यवाद बागेश्वर! भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताने के लिए बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की धर्मात्मा जनता का हृदय की गहराइयों से आभार। यह जीत मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है। ये भी पढ़ें..Tripura Bypolls Result 2023: उपचुनाव में दोनों सीटों पर खिला कमल,... उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रवाद, जनकल्याण और सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के सर्वांगीण विकास में एक नया अध्याय लिखेगी। मुख्यमंत्री धामी ने पार्वती दास को बधाई देते हुए कहा कि बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पार्वती दास को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई। बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर लोगों को लड्डू बांटकर मुंह मीठा कराया गया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें मिठाई खिलाई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)