Raipur पहुंचे बागेश्वर बाबा, बोले- छत्तीसगढ़ में अब धर्मांतरण नहीं चलेगा

24

रायपुर (Raipur): पं. रायपुर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। कल सूर्योदय हुआ और सूर्यवंशी भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए। भारत में एक नई ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है। अब भारत के लोग अखंडता और एकता की ओर बढ़ रहे हैं। ये बातें उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए, अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं होगा। भारत में रामराज्य आ गया है।

5 दिवसीय हनुमंत कथा सुनाने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को रायपुर पहुंचे। पंडित शास्त्री ने कहा कि सभी सनातनी हिंदुओं ने त्रेता युग की शुरुआत की थी। अब द्वापरयुग की तैयारी है। छत्तीसगढ़ में भी बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से धर्मांतरण पर रोक लगेगी। घर वापसी खूब होगी।

ये भी पढ़ें: Dhamtari: पीएम विश्वकर्मा योजना के 7 लाभार्थियों को दिल्ली में मिलेगा सम्मान

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ से पूरे भारत को नारा दिया था, मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। साल बदल गया है, छत्तीसगढ़ की हालत बदल गयी है, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ राज्य में महाकुंभ का आयोजन होगा। यह हमारा मायका है, जहां हमारे मामा रहते हैं। यहां का कण-कण, कण-कण राममय हो गया है। चिंता न करें, अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा. भारत में रामराज्य आ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)