Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBageshwar Baba: पटना में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा का आज अंतिम...

Bageshwar Baba: पटना में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा का आज अंतिम दिन, जुटेगी लाखों की भीड़

bageshwar-baba

पटना: राजधानी पटना से सटे रेत पाली गांव नौबतपुर में आयोजित हनुमत कथा का आज पांचवां व आखिरी दिन है। बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) पंडित धर्मेंद्र शास्त्री हनुमत कथा का पाठ करेंगे। आखिरी दिन होने के कारण भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। 13 से 17 मई तक होने वाली हनुमत कथा में बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।

इससे पहले मंगलवार को चौथे दिन बाबा बागेश्वर ने अपने आवास पर देर रात दिव्य दरबार लगाया था, जिसमें लोगों द्वारा सामूहिक अर्जी दी गई थी। इस दौरान बाबा ने अपने भक्तों को भभूति भी बांटी थी। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार से जलेगी और एक दिन ऐसा आएगा जब भारत पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।

ये भी पढ़ें..अभिव्यक्ति की आजादी पर बोले सलमान रुश्दी, भारत सहित दुनिया भर में चिंताजनक…

लोगों की अपार श्रद्धा को देखते हुए बाबा बागेश्वर (Bageshwar Baba) ने मंच से ऐलान किया था कि वे जल्द ही बिहार वापस आएंगे और फिर से लोगों की पर्चियां खोलेंगे। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया था कि उनकी अगली अदालत गया में होने वाली है। उन्होंने कहा था कि 29 सितंबर को गया में दिव्य दरबार लगाएंगे।

बता दें कि बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वह किसी बाबा को नहीं जानते हैं। वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वाह बागेश्वर को मदारी करार दिया। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने यह भी साफ कर दिया कि देश संविधान से चलेगा और इस संविधान में कहीं भी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा नहीं रखी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें