उत्तर प्रदेश Featured

बागेश्वर बाबा Dhirendra Shastri को जान से मारने की धमकी देने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

dhirendra-shastri Dhirendra Shastri: यूपी के बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट लिखा कि बाबा पर मौत मंडरा रही है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री के बारे में भड़काऊ बातें लिखीं और शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से दर्ज कराई गई थी शिकायत

अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हाफिजगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए, 504 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलिस में शिकायत भी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अनस अंसारी के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। ये भी पढ़ें..एयर-होस्टेस की हत्या का एक संदिग्ध गिरफ्तार, 8 टीमें कर रहीं छानबीन बता दें कि इस मामले में हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलिस में शिकायत भी की गई है। इसके साथ ही विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अनस अंसारी किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इन सभी बातों का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी अनस अंसारी किस-किस के संपर्क में था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)