प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Weather Update: यूपी में झमाझम बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया इन जिलों में बारिश का अलर्ट

up-weather-update Weather Update: लखनऊः अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से चलने वाला मानसून इन दिनों उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और लगातार मानसून ट्रफ बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को बुन्देलखंड के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व और उत्तर पश्चिम जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एस.एन. सुनील पांडे ने सोमवार को बताया कि कम दबाव का क्षेत्र अब झारखंड के पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंतरिक ओडिशा के ऊपर है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। मॉनसून ट्रफ सतना के निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र गंगानगर, चुरू, ग्वालियर, बालासोर से होकर गुजर रही है और फिर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बढ़ रही है। 18 जुलाई तक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। ये भी पढ़ें..मक्के की फसल चट कर रहे अमेरिकन फाॅल आर्मी, वैज्ञानिकों ने...

इन जिलों में कल होगी भारी बारिश

इसके चलते मंगलवार को सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झाँसी, ललितपुर, बहराईच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी इलाकों में सोनभद्र और ग़ाज़ीपुर से लेकर मैनपुरी और बलरामपुर से लेकर मुज़फ्फरनगर तक के इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जबकि कानपुर में अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 81 एवं दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 68 प्रतिशत रही। 2.3 किमी प्रति घंटे की औसत गति से हवा की दिशा शांत रही। कानपुर के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही 19 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)