खेल

Asia Badminton Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु, साइना हुई बाहर

मनीलाः दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (Sindhu) गुरुवार को यहां बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की यू यान जसलीन हूई को सीधे गेमों में शिकस्त दी। गिमचियोन में 2014 एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने कम रैंकिंग वाली जसलीन हूई को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-16 से हराया।

ये भी पढ़ें..25 अगस्त से पेंट्री कार और जनरेटर वैन के साथ चलेगी एलटीटी-पटना एक्सप्रेस

सिंधु अपने अगले मैच में चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त ही बिंग जिओ से भिड़ेंगी, जिन्हें उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक मुकाबले में हराया था। सिंधु ने बिंग जिओ के खिलाफ सात मैच जीते हैं लेकिन नौ हारे हैं। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि साइना का इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट में चौथा पदक जीतने का सपना टूट गया जब उन्हें चीन की 22 साल की दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 21-12 7-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। साइना चोट के बाद वापसी कर रही थी और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और उबेर कप के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था।

वहीं सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने भी अकीरा कोगा और ताइची सैटो की जापानी जोड़ी को सीधे गेम में 21-17, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अब मलेशिया की पांचवीं वरीय जोड़ी आरोन चिया और सोह वूई यिक और सिंगापुर की डैनी बावा क्रिसनांटा और जून लियांग एंडी क्वेक की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

इन भारतीयों ने गंवाए अपने मुकाबले

आकर्षि कश्यप भी महिला एकल में जापान की शीर्ष वरीय अकाने यामागुची के खिलाफ 15-21 9-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। अश्विनी भट के और शिखा गौतम और सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की महिला युगल जोड़ी भी सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)