Home उत्तर प्रदेश Bada Mangal: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल कल, लखनऊ में बदली रहेगी...

Bada Mangal: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल कल, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

bada-mangal-first-28-may-2024

Lucknow : राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल (Bada Mangal) का खास महत्व है। ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को भगवान बजरंगबली की विधिवत पूजा की जाती है और जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। राजधानी में कल (28 मई) से बड़े मंगल की शुरूआत हो रही है। जिसको लेकर हनुमान मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का काम तेजी से चल रहा है।

Bada Mangal 2024: जगह-जगह होगा भंडारे का आयोजन

इस बार ज्येष्ठ माह की 28 मई, 04 जून, 11 जून और 18 जून को बड़ा मंगल पर्व मनाया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात मार्ग में परिवर्तनत किया है। दरअसल ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार के दिन लखनऊ के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।  मुख्य रूप से नया एवं पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज तथा हनुमान सेतु मंदिर में विशाल मेला का आयोजन होता है। श्रद्धालु आज भी भंडारे का आयोजन करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इन चार बड़े मंगल के दौरान शहर के ट्रैफिक बदला रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा खास योग, जानें महत्व व पूजा का शुभ मुहूर्त

इन रास्तों पर जाने से बचें

एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज और सिटी बसें पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग और डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से कपूरथला और आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी। बल्कि यह यातायात मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरैनियां रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग कॉलेज क्रॉसिंग से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस क्रॉसिंग महानगर, बादशाह नगर, संकल्प वाटिका होते हुए अपने गंतव्य को पहुंचेगा।

कैसरबाग व हजरतगंज की ओर से आने वाले वाहन सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जाएंगे। बल्कि सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, पुरनियां रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियांव, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुये निकलेंगे।

कुर्सी रोड की ओर से आने वाला सामान्य यातायात विष्णुपुरी कालोनी व हीवेट पॉलीक्लिनिक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा ।

इसी तरह आईटी चौराहा से रोडवेज,सिटी बसे विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक निराला नगर से विवेकानन्द ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुये अलीगंज की ओर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात अयोध्या रोड, सेन्ट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पॉलीक्लिनिक से विष्णुपुरी होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

सहारा टावर (नगर निगम जोन-तीन कार्यालय) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। आईटी-निरालानगर की ओर से आने वाले कामर्शियल वाहन आटो, विक्रम, चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version