गाजियाबादः धौलाना के विधायक और कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए असलम चौधरी के बोल एक बार फिर बिगड़ गए। लोनी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सात गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद गोली लगने और गिरफ्तारी के मामले में असलम चौधरी ने लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को देख लेने की धमकी दे डाली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
सार्वजनिक हुए वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि सात युवकों को लोनी के विधायक ने पुलिस से गोली लगवाई है और वह उसका बदला नंदकशोर से लेकर रहेंगे। असलम चौधरी मंच से लोनी के विधायक को सीधे-सीधे ललकारते दिख रहे हैं। असलम चौधरी कह रहे हैं कि लोनी के विधायक ने सात युवकों को जो गोली पुलिस से लगवाई है वह उसका बदला लेकर करेंगे। न केवल नंदकिशोर गुर्जर से बल्कि उनके पुरखों से भी बदला लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि और भी हिसाब किताब बाकी है, जिसका हिसाब वो लेकर रहेंगे। यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-अगले साल रिलीज होगी अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’
कुछ लोगों का कहना है कि असलम के बयान से लगता है कि समाजवादी पार्टी गौ तस्करों के समर्थन में खुलकर आ गई है। पुलिस अधीक्षण देहात डॉ. इरज राजा का कहना है कि वीडियो की जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विधायक असलम चौधरी पहले भी कई बार विवादित बयान देकर चर्चा में आ चुके हैं। हालांकि वह धौलाना से बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। पिछले दिनों वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)