छत्तीसगढ़

Chattisgarh: शौचालयों में सफाई का बुरा हाल, शिकायत के बाद भी नही सुनवाई

public toilets

Chattisgarh: ब्राम्हण पारा वार्ड के सार्वजनिक सुलभ शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने के कारण यहां गंदगी पसर गई है। इस संबंध में निगम में बार-बार शिकायत का भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। वार्डवासियों ने इस संबंध में नगर निगम में शिकायत की है। वार्डवासियों का कहना है कि, जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

शौचालयों में गंदगी होने से वार्डवासियों को परेशानी 

नगर निगम द्वारा ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित खोड़िया तालाब के किनारे स्थित महिला-पुरूष सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाया है। शौचालय में गंदगी सहित अव्यवस्था होने से वार्डवासियों को परेशानी हो रही है। सीट, नल की टोटियां टूट गई है। वार्ड के रहवासी गगन कुंभकार, चट्टान वर्मा, मोना कुंभकार, पारस कुंभकार, अभिलाष यादव ने बताया कि, महिला शौचालयों में आठ सीट है जिसमें से चार सीट में पानी की टोंटिया टूटी हुई है। पुरूष शौचालय में सात सीट है जिसमें चार सीट में गंदगी का आलम है। दो में नल की टोंटिया टूटी हुई है। यहां महिला केयर टेकर को नियुक्त किया गया है। जो ध्यान नहीं देती है।

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC में फैसला सुरक्षित, जानें हाई कोर्ट में क्या हुआ?

बता दें, वार्डवासी योगेश कुंभकार, छबी यादव, हेमंत कुंभकार, अर्जुन ध्रुव, पप्पू निर्मलकर, तामेश्वर यादव, पप्पू यादव, लोकेश निर्मलकर, टिकेश कुंभकार, सरस्वती ने बताया कि, चार सीटों में काई की परत जमी हुई है और गंदा पानी भरा हुआ है। बाकी तीन सीटों में से दो में नल की टोंटियां टूटी हुई है जिसके लिए सफाई में अनियमितता की शिकायत समय-समय पर की जाती रही है। वार्डवासियों ने सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम ने कहा कि, ब्राम्हण पारा वार्ड स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को जल्द दुरूस्त किया जाएगा। 

(अन्य खबरों के लिए  हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)