‘डुमरी में जीत पति जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि’, उपचुनाव जीतने के बाद बोलीं बेबी देवी

0
20

Baby Devi

रांची: मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) डुमरी (Dumri) से झारखंड विधानसभा की सदस्य बनीं। डुमरी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में इंडिया एलायंस की जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को करीब एक लाख वोट मिले, जबकि एनडीए की आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को करीब 85 हजार वोटों से ही संतोष करना पड़ा। जीत का अंतर 17 हजार से ज्यादा था।

बेबी देवी (Baby Devi) ने पति का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे। 2014 में उन्हें सबसे ज्यादा 77984 वोट मिले थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू को 36840 और बीजेपी प्रत्याशी को 36013 वोट मिले थे। वैसे, यहां मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धात्मक था। आजसू ने डुमरी विस सीट बरकरार रखने की पूरी कोशिश की थी लेकिन नतीजे से पार्टी को निराशा हाथ लगी। बेबी देवी ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने उनके पति स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। यह उनके दिवंगत पति और क्षेत्र की जनता की जीत है।

पति जगरनाथ महतो के नाम पर मांगे वोट

बेबी देवी (Baby Devi) की जीत में सबसे बड़ा कारण इलाके के बड़े नेता जगरनाथ महतो का लंबी बीमारी के बाद निधन था। लगातार चार बार निर्विवाद विधायक और वर्तमान सरकार में मंत्री रहे जगरनाथ महतो को डुमरी के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बेबी देवी हाथ जोड़कर अपने पति के नाम पर वोट मांगती रहीं। पत्नी बेबी देवी और बेटे राजू (अखिलेश) महतो ने जीत सुनिश्चित करने के लिए हर इमोशनल कार्ड खेला और वही हुआ।

मुस्लिम मतदाताओं ने झामुमो पर जताया भरोसा

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम उम्मीदवारों के कुल वोट करीब 28 हजार थे, जिसमें AIMIM प्रत्याशी अब्दुल मोमिन रिजवी को सबसे ज्यादा करीब 24 हजार वोट मिले। पिछली बार की तरह इस बार भी ओवेसी डुमरी में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आये थे, लेकिन उनके उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बार मुस्लिम मतदाताओं ने झामुमो पर भरोसा जताया और बेबी देवी के पक्ष में खुलकर वोट किया।

ये भी पढ़ें..Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी में I.N.D.I.A. की बड़ी जीत, 17 हजार वोटों से जीतीं बेबी देवी

डुमरी में डटे रहे सभी विधायक

रांची जमीन घोटाले में ईडी के तीन समन और तमाम तरह की राजनीतिक परेशानियों के बीच हेमंत सोरेन ने डुमरी (Dumri) में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। चुनाव से पहले उन्होंने खुद को चुनावी मोड में डाल लिया सरकार के सभी मंत्री समेत I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी विधायक डुमरी में तैनात थे। गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने भी पूरे चुनाव प्रचार के दौरान डुमरी में कैंप कर जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बगोदर विधायक विनोद सिंह चुपचाप मतदाताओं के बीच अपनी भूमिका निभाते रहे।

सीएम हेमंत सोरेन ने दोहराया इतिहास

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल (2019 से अब तक) के दौरान डुमरी विधानसभा क्षेत्र (Dumri) का यह छठा उपचुनाव था। इससे पहले पांच बार उपचुनाव हो चुके हैं। इनमें से चार दुमका, बेरमो, मधुपुर और मांडर उपचुनाव में यूपीए के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। दुमका से बसंत सोरेन, बेरमो से जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, मधुपुर से हफीजुल हसन और मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत हासिल की। यूपीए की ओर से दो सीटों पर झामुमो के उम्मीदवारों को जीत मिली, जबकि दो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी जीत बरकरार रखी। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता देवी ने एनडीए का खाता खोला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)