CM Hemant Soren पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, बोले- ईडी के सवालों का जवाब दें

21

Babulal Marandi targeted CM Hemant Soren: ईडी के छठे समन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है। मरांडी ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर बहने लगा है, इसलिए मुख्यमंत्री सोरेन को सलाह दी जाती है कि वे ईडी द्वारा जारी छठे समन का अविलंब सम्मान करें और ईडी के सवालों का जवाब देने जाएं।

मरांडी ने सोमवार को कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री ही कानून का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता से इस संबंध में कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार मीडिया के सामने खुद को बेदाग बताते हैं, फिर भी ईडी उन्हें इस भ्रम को दूर करने के लिए बार-बार मौका दे रही है। उन्हें ईडी दफ्तर जाकर विस्तार से अपना पक्ष रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Weather: कड़ाके की ठंड से बढ़ी ठिठुरन, चतरा व गुमला में तापमान सबसे कम

उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले और उसकी अवहेलना करने वाले के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि कानून का पालन नहीं करने पर मुख्यमंत्री पर सख्त कार्रवाई की जाये और उन्हें बर्खास्त किया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)