Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश‘सीएम लूट रहे आदिवासियों की जमीन’, बाबूलाल मरांडी ने लगाए गंभीर आरोप

‘सीएम लूट रहे आदिवासियों की जमीन’, बाबूलाल मरांडी ने लगाए गंभीर आरोप

Former-CM-Babulal-Marandi-CM-Hemant-Soren

रांची: भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर जमीन लूट और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मरांडी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को जमीन लूट में फंसने का डर है। यही वजह है कि वे ईडी के समन पर भी नहीं जा रहे हैं। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया होता तो वे ईडी के बुलावे पर वहां जाते और अपनी बात रखते।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 में हेमंत सोरेन ने रांची में डहरू मुंडा नामक आदिवासी की जमीन हेमंत कुमार सोरेन के नाम पर खरीदी थी। इसी तरह रांची से लेकर संताल परगना तक जमीन खरीदने में शिबू सोरेन ने शिव सोरेन बनकर जमीन ली। शिबू सोरेन के बेटे बसंत सोरेन ने इस काम के लिए अपने पिता का नाम शिव कुमार सोरेन दिखाया है।

ये भी पढ़ें..Giridih Crime: बिजली मिस्त्री के गले में राॅड घुसाकर हत्या, छह हिरासत में

मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि राज्य के आदिवासी सीएम आदिवासियों की जमीन लूटने में लगे हैं। ऐसे कई दस्तावेज हैं, जिनसे साफ होता है कि सोरेन परिवार ने अकूत संपत्ति बनाई है। ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और उन्हें जेल जाना चाहिए। जेल जाने से बचने के लिए सोरेन परिवार के लोग करोड़ों रुपये खर्च कर दिल्ली-मुंबई, हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देते हैं।

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि वह जनता को इस सरकार के भ्रष्ट कार्यों और उसकी हकीकत से अवगत कराने के लिए 17 अगस्त से राज्यभर में संकल्प यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में हर दिन दो-दो जनसभाएं हों। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन सरकार में राज्य में सिर्फ लूट मची है. थाने से लेकर अंचल और बीडीओ कार्यालय तक कोई भी काम बिना पैसे के नहीं हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें