Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलBabar Azam: कोहली-रोहित के विराट रिकॉर्ड पर बाबर की नजर, तोड़ने के...

Babar Azam: कोहली-रोहित के विराट रिकॉर्ड पर बाबर की नजर, तोड़ने के लिए बेताब

Babar Azam: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 14 नवंबर से शुरु हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की नजरे टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित व विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर होंगी। दरअसल बाबर आजम के पास इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।

Babar Azam: रोहित और विराट के रिकॉर्ड

अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने अब तक 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं। ‘हिटमैन’ रोहित ने अपने करियर में 5 शतक लगाए हैं। रोहित ने 2007 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी और 151 पारियों में 32.05 की औसत से रन बनाए थे। जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली है बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

विराट ने 125 मैचों में 48.69 की बेहतरीन औसत से 4188 रन बनाए हैं। हालांकि, विराट के नाम 117 पारियों में सिर्फ एक शतक है। विराट ने 2010 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। वहीं बाबर (Babar Azam) ने अब तक 123 मैचों में 3 शतकों की मदद से 4145 रन बनाए हैं और अगर वह 87 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कल ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

रोहित-कोहली टी20 से ले चुके हैं संन्यास

बता दें कि भारत के दोनों सितारे विश्व कप जीतने के बाद संन्यास ले चुके हैं। इसलिए बाबर के पास अब सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 87 रन बनाने हैं। वहीं, अगर बाबर पहले मैच में 44 रन बना लेते हैं तो वह विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बाबर ने अपना पहला टी20 मैच 2016 में खेला था और अब तक 123 मैचों 41.03 की औसत से 4188 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. रोहित शर्मा- 4231 रन भारत
  2. विराट कोहली- 4188 रन भारत
  3. बाबर आज़म- 4145 रन पाकिस्तान
  4. पीआर स्टर्लिंग- 3655 रन आयरलैंड
  5. मार्टिन गुप्टिल- 3531 रन न्यूज़ीलैंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें