Monday, October 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमBaba Siddiqui Murder Case: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, जांच...

Baba Siddiqui Murder Case: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, जांच में जुटीं 25 टीमें

Baba Siddiqui Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोणकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसका भाई शुभम लोणकर फरार हो गया। पुलिस को दोनों पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने का शक है। मुंबई पुलिस प्रवीण लोणकर से पूछताछ कर रही है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मास्टरमाइंड शुभम लोणकर अभी भी फरार

पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रविवार को शुब्बू लोणकर नामक व्यक्ति के अकाउंट से की गई पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में सलमान खान और दाऊद गैंग का भी जिक्र किया गया था। मुंबई पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह अकाउंट शुभम लोणकर के नाम से है और पोस्ट भी शुभम ने ही लिखी है। शुभम लोणकर अकोला जिले के अकोट का मूल निवासी है। रविवार देर रात पुलिस की टीम शुभम को गिरफ्तार करने अकोट तहसील के निवारी बुद्रुक गांव में शुभम लोणकर के घर पहुंची।

तीसरा आरोपी प्रवीण लोणकर गिरफ्तार

हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शुभम फरार हो गया और उसके घर पर ताला लगा मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके भाई प्रवीण लोणकर का पता लगाकर उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण लोणकर से अब तक की पूछताछ में पता चला है कि शुभम लोणकर और प्रवीण लोणकर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए धर्मराज कश्यप और शिवानंद नामक दो आरोपियों को चुना था।

baba-siddique-murder mumbai-police-2024

ये भी पढ़ेंः- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की हुई पहचान

लोणकर ने ही उन्हें पुणे में पनाह दी थी। जांच में यह भी पता चला है कि इसी साल फरवरी में शुभम लोणकर को महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ अकोला से गिरफ्तार किया था। उस समय जांच के दौरान शुभम लोणकर और प्रवीण लोणकर का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन सामने आया था। पुलिस को शक है कि शुभम लोणकर और प्रवीण लोणकर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी।

कोर्ट ने दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

गौरतलब है कि शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने गुरुनेल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने गुरुनेल सिंह को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जबकि धर्मराज कश्यप ने खुद को नाबालिग बताया था।

इसके बाद पुलिस ने धर्मराज कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट करवाया और टेस्ट में उसकी उम्र 23 साल निकली, जिसे पुलिस ने फिर से कोर्ट में पेश किया। इसलिए कोर्ट ने धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस मामले में शिवकुमार उर्फ ​​शिवा, मोहम्मद जीशान अख्तर और शुभम लोणकर फरार आरोपी हैं। मुंबई पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें