Home उत्तर प्रदेश Neem Karoli Baba: 23.65 करोड़ से होगा बाबा नीम करौली की जन्मस्थली...

Neem Karoli Baba: 23.65 करोड़ से होगा बाबा नीम करौली की जन्मस्थली और तपस्थली का सुंदरीकरण

neem-karoli-baba

Neem Karoli Baba: 20वीं सदी के महान संत बाबा नीम करोली महाराज की जन्मस्थली और तपस्थली का पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से सुंदरीकरण कराया जाएगा। शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गांव का दौरा कर यहां होने वाले विकास कार्यो की जानकारी हासिल की। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शनिवार को सबसे पहले अपने निजी वाहन से गांव नागऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला की शुरुआत की। बता दें कि बाबा नीम करोली का जन्म उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था।

बाबा नीम करोली के किए दर्शन

इस दौरान उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों और अधिकारियों को प्रेरित किया। इसके बाद वह वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव अकबरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा नीम करोली के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने बाबा की तपस्थली कक्ष में पहुंचकर कुछ देर चिंतन किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने पर्यटन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें दिखाया गया कि विभाग की ओर से इस क्षेत्र में किस तरह से विकास कार्य कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..‘नीतीश कुमार फिर एनडीए के साथ जायेंगे..’, जीतन राम मांझी के बयान से मचा सियासी बवाल

23 करोड़ 65 लाख रुपए का बजट

उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए मैप में कुछ बदलाव करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बाबा नीम करोली महाराज (Neem Karoli Baba) की जिन स्थानों से यादें जुड़ी हैं। उन्हें तोड़ा न जाए, भव्य बनाने के चक्कर में उसका अस्तित्व समाप्त न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा 23 करोड़ 65 लाख रुपए का बजट इस गांव के विकास के लिए तैयार किया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम अभिषेक कुमार, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी कमलेश कुमार, डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, ग्राम प्रधान कुसुमलता आदि लोग उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version