Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनबेटे के अंतिम संस्कार को याद कर भावुक हुए B Praak, बताई...

बेटे के अंतिम संस्कार को याद कर भावुक हुए B Praak, बताई ये बात

Mumbai: बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक बी प्राक (B prak)ने बॉलीवुड को ‘तेरी मिट्टी’, ‘चांदनी’, ‘रांजा’, ‘ओ साकी साकी’, ‘जन्नत’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। बॉलीवुड करियर में सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले बी प्राक को अपनी निजी जिंदगी में कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन की इन घटनाओं पर टिप्पणी की।

B prak ने अपने मुश्किल वक्त को किया साझा   

एक साल के भीतर बी प्राक ने अपने चाचा, पिता और अपने नवजात बच्चे को खो दिया। एक साक्षात्कार में गायक ने अपने जीवन की इन घटनाओं के बारे में बात की। बी प्राक ने कहा कि, उनके चाचा का 2021 में निधन हो गया। उसके एक वर्ष के अंदर ही उनके पिता की भी मौत हो गयी। इन घटनाओं के तुरंत बाद उनके जन्मे बच्चे की भी मृत्यु हो गई। बी प्राक ने कहा, “मुझे ये समझ नहीं आता था कि, मैं अपनी पत्नी मीरा को समझाऊं कैसे। मैं उसको बोलता रहा कि डॉक्टर अभी देख रहे हैं, चेक कर रहे हैं, टेंशन न लो। मैं उसको बोलता रहा कि, वह एनआईसीयू में है, क्योंकि अगर सच बोल देते तो वो नहीं झेल पाती।’

ये भी पढ़ें: Palak Tiwari ने Ibrahim Ali Khan के साथ रिश्ते का किया खुलासा

बेटे के अंतिम संस्कार को याद कर भावुक हुए B Praak  

उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी को भी याद किया और बताया कि, उनके लिए वो पल कितना भारी था। उन्होंने कहा, ‘इतनी भारी सर, इतना भार इतने से बच्चे का….ये सबसे बड़ी भारी चीज थी लाइफ की और मैं जब अस्पताल वापस आया और मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर बोला कि दफना आया न तू…मेरे को दिखा तो देते। आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि, तुमने दिखाया नहीं मुझे।’ इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा कि, उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें