ग्वालियर में आज से बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस, सिंधिया करेंगे उद्घाटन

8

SC dismisses petition challenging Jyotiraditya Scindia's Rajya Sabha election

ग्वालियर: विमानन उद्योग में संभावनाओं और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। होटल रेडिसन में आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन आज सुबह 10:15 बजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी हिन्तेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

35 से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित इस बी-20 अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन में राज्य के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी भाग लेंगे। सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री सिंधिया संबोधित करेंगे। वह एयरोस्पेस क्षेत्र के वैश्विक उद्योगपतियों के साथ भी चर्चा करेंगे। भदौरिया ने बताया कि उद्घाटन सत्र में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में 35 से अधिक उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ और जी-20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में भाग लेंगे और प्रमुख विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही सम्मेलन में देश-विदेश से 250 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

इस सम्मेलन को बोइंग, जीई एयरोस्पेस, एचएएल, एयरबस और विमानन क्षेत्र से जुड़ी अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे। इस अवसर पर “विमानन में महिलाएं” विषय पर एक फायरसाइड चैट का आयोजन किया जाएगा। सीआईआई की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख सलिल गुप्ता सत्र के दौरान सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन के सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें-बुर्ज खलीफा पर छाया ’Jawan’, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)