उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

आजमगढ़ शराब कांड: मृतकों की संख्या हुई 13, सरकारी ठेके से 149 पेटी जहरीली शराब बरामद !

आजमगढ़ः यूपी के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। अहरौला थाना क्षेत्र में हुए इस शराब कांड में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 46 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठेके से कुल 149 पेटी जहरीली शराब बरामद हुआ। घटना के संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक ने नेहरूहाल सभागार में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। जिलाधिकारी ने बताया कि शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या तीन थी, जो अब बढ़कर पांच हो गई है। लेकिन अब मृतकों की संख्या 13 पहुंच गई है। जबकि 46 लोगों का उपचार चल रहा है। इसमें से छह लोगों की डायलिसिस हो रही है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी को रिकवर कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें..रूस-यूक्रेन में बढ़ रहे तनाव के बीच बढ़ी भारतीय नागरिकों की चिंता, वापस लाने को चलेंगी विशेष उड़ानें

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अहरौला और फूलपुर में कुल पांच मुकदमे पंजीकृत किये गए हैं, जिसमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार एक और आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सरकारी ठेके की दुकान पर छापेमारी कर चार पेटी जहरीली शराब और 145 पेटी देशी शराब बरामद की गयी है।

पूर्व सांसद के रिश्तेदार का है ठेका

इस दुकान के ठेकेदार रंगेश यादव जो कि सपा नेता व पूर्व सासंद रमाकांत यादव का करीबी रिश्तेदार है, उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक उसके खिलाफ वर्ष 2016 में सड़क जाम करने और तोड़फोड का मुकदमा दर्ज है। जिसमें पूर्व सांसद रमाकांत यादव सहित पांच लोग आरोपी है। पुलिस अधीक्षक ने कहाकि विवेचना जारी है और विवेचना में जो भी लोग दोषी पाये जायेगें चाहे वह कितने भी बड़े लोग हो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)