प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

Azamgarh: चार दिन बाद भी नहीं मिला युवती का सिर, कुएं में छह टुकड़ों में मिला था शव

murdur

आजमगढ़ः जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गौरी का पूरा गांव स्थित एक कुएं से मंगलवार को बरामद युवती के कटे सिर की तलाश चौथे दिन भी जारी है। सिर न मिलने से अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की कई टीमें इस घटना में लगाई गई हैं लेकिन चार दिनों बाद भी हत्यारों का सुराग लगाने में पुलिस नाकाम रही। वहीं, पुलिस ने जनपद सहित आस-पास के जिलों में गायब युवतियों का डेटा खंगालने में जुटी है। पुलिस ने छह से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

मंगलवार को अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे स्थित कुएं में एक युवती का छह टुकड़ों में कटा शव मिला था। पांच टुकड़े तो बरामद हुए लेकिन शव का छठवां और अहम हिस्सा सिर बरामद नहीं हो सका। इसकी वजह से अब तक युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है। सिर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कुएं का पानी निकलवाया। कुएं से सिर की जगह सरकारी दवाएं बरामद हुईं। गुरुवार को पुलिस ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को उठाकर उनसे गहन पूछताछ की लेकिन इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। अब पुलिस जिले के साथ ही आस-पास के जिलों से गायब हुई युवतियों का डेटा खंगालने में भी जुट गई है।

ये भी पढ़ें..Terror Attack: पाकिस्तान में आतंकी हमला, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत, पीएम...

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित दुर्वासा धाम पर लगने वाले पुर्णमासी पर तीन दिवसीय मेले से इशहाकपुर गांव से एक युवती के गायब होने की जानकारी आम लोगों के बीच से मिली है। युवती घर से मेला देखने गई थी। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटी। यही नहीं परिजनों ने इस संबन्ध में पुलिस में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई। इस जानकारी के बाद पुलिस ने पश्चिमपट्टी एंगल को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…