Home फीचर्ड आयुष्मान खुराना फोटो शेयर कर बोले-प्रसिद्धि की यह दुनिया मुक्ति नही

आयुष्मान खुराना फोटो शेयर कर बोले-प्रसिद्धि की यह दुनिया मुक्ति नही

मुंबईः हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को फैंस के साथ साझा करने के साथ ही आयुष्मान ने फेम को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किये हैं।

आयुष्मान ने लिखा- प्रसिद्धि की ये दुनिया मुक्ति नही है। ऐसा लगता है कि जैसे आप एक कमरे में हैं और जिसमें कम जगह, कम वक्त, कम कम्युनिकेशन और बहुत कम दोस्त हैं। तो वहीं रूम के बाहर बहुत भीड़ है, जो लगातार कमरे के गेट को खटखटा रही है और अंदर आना चाहती है। जब ये फेम दूर हो जाएगा, तो आप एक बार फिर से रूम में अकेले हो जाएंगे तो आपके पास वक्त बढ़ जाएगा और रूम में काफी बड़ी जगह हो जाएगी, लेकिन दोस्त बहुत कम हो जाएंगे और फर्क सिर्फ इतना होगा कि कोई भी रूम के अंदर आने के लिए दस्तक नहीं देगा।’

यह भी पढ़ेंःबंगाल विस चुनाव के चौथे चरण में पुरुषों से अधिक महिलाओं…

आयुष्मान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा आयुष्मान फिल्म अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी में भी नजर आएंगे।

Exit mobile version