नई दिल्लीः केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें, सरकारी योजनाओं पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करती हैं। ताकि शहरों से लेकर दूर-दराज गांवों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच पाए। राशन,आवास, बेरोजगारी भत्ता, पेंशन और बीमा जैसी तमाम तरह की सरकारी योजनाएं हैं। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत योजना, (Ayushman Card) जिसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में दी जाती है। इस योजना की शुरूआत 2018 में की गई थी।
सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Card) के तहत कोई भी करीब नागरिक 5 लाख रुपये तक का इलाज असानी से करवा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत कैंसर दिल की बीमारी,किडनी, लीवर डायबिटीज, समेत करीब 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज करवाया जा सकता है। इस योजना का लाभ किसी भी सरकार या रजिस्टर्ड निजी अस्पताल में कराया जा सकता है।
हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए एक कार्ड बनवाना पड़ता है। इसका नाम आयुष्मान कार्ड है और हर कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है और इसे अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी अपने यहां लागू कर लिया है।
दरअसल आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’, कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब केंद्र के साथ कुछ राज्य सरकारें भी इसमें जुड़ गई हैं। अगर आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस योजना के बारे में जान लीजिए।
किन लोगों को मिलता है लाभ?
आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है। इसमें भूमिहीन व्यक्ति, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिसके पास कच्चा मकान है, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन (Ayushman Card Online Apply)
आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत मुश्किल काम नहीं है, ये बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए पहले आपको पात्रता की जांच करनी होगी। इसके बाद आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां पर आप संबंधित अधिकारी के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और एक एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
दस्तावेज देने के बाद इनकी जांच होती है और साथ ही आवेदन की पात्रता भी यहां चेक की जाती है। अगर आप पात्र हैं और बाकी सब चीजें सही पाई जाती है तो आपके आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर दिया जाता है। इसके बाद आपको लगभग 10 से 15 दिनों के अंदर आयुष्मान कार्ड मिल जाता है।
ऐसे करें ऑलाइन आवेदन
* सबसे पहले सरकार की अधिकारी बेवसाइड https://pmjay.gov.in/ पर जाएं।
* फिर स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘Am I Eligible’ वाले विकल्प पर क्लिक करें और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे यहां दर्ज करें।
* फिर आपके सामने दो विकल्प आएंगे, जिसमें पहले में आपको अपना राज्य चुनना है। दूसरे में आपको अपना राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरना है और फिर सर्च करना है।
* इसके बाद आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं।
निष्कर्ष:-
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आयुष्मान कार्ड क्या है और इसके लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. इसके साथ ही हमने जाना कि Ayushman Card के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)