Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अगर नहीं बना है Ayushman Card तो जरूर पढ़ें ये खबर, दिए...

अगर नहीं बना है Ayushman Card तो जरूर पढ़ें ये खबर, दिए गए ये आदेश

कवर्धाः कबीरधाम जिले में छूटे हुए नागरिकों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए 3 और 4 जनवरी को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस अभियान की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज शनिवार को अधिकारियों की बैठक लेकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की इस योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे और कोई भी इससे वंचित न रहे।

Ayushman Card: अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग), मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत), सीडीपीओ, बीएमओ, सीएमओ (नगर पंचायत), बीपीएम, पीआरपी (एनआरएलएम) तथा ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा विभाग के योजना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को योजना के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने तथा सभी पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 से 30 दिसम्बर 2024 तक 1 लाख 61 हजार 587 छूटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार पीडीएफ सूची डाउनलोड कर ग्रामवार वितरित की जाएगी। सभी ब्लॉक मेडिकल, बीपीएम अधिकारी 29 दिसम्बर तक ग्रामवार सूची का मुद्रण कराकर 30 दिसम्बर तक जिला, ब्लॉक मितानिन समन्वयक के माध्यम से वितरित करेंगे। पीडीएफ प्रति 29 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे तक डीपीसी द्वारा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी को ग्रामवार एवं ब्लॉकवार उपलब्ध करा दी जाएगी। 30 दिसम्बर 2024 को सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ द्वारा रोजगार सहायक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

Ayushman Card: देखें पूरी प्रक्रिया

प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के लिए सीईओ जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिए सीएमओ विहित प्राधिकारी होंगे। ग्राम रोजगार सहायक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण जनपद पंचायतवार नामांकित कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। कुशल सदस्यों की पहचान ब्लॉक महिला एवं बाल विकास अधिकारी, मितानिन समन्वयक के समन्वय से की जाएगी। 1 जनवरी से 2 जनवरी तक ग्रामवार प्राप्त सूची का वाचन किया जाएगा तथा वार्डवार हितग्राही पर्ची तैयार कर हितग्राही को वितरित की जाएगी।

3 और 4 जनवरी 2024 को आयोजित शिविर की जानकारी हेतु सार्वजनिक उद्घोषणा की जाएगी। गांव में निवासरत मितानिन, बिहान योजना की सक्रिय महिला सदस्य, कृषि सखी, पशु सखी एवं अन्य सक्रिय सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक 25 सदस्यों पर एक पंजीयन अधिकारी एवं टेबल की व्यवस्था की जाएगी। 3 जनवरी एवं 4 जनवरी को सभी छूटे हुए सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। प्रत्येक 25 सदस्यों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा एक सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढे़ंः-IAS संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के ठिकानों पर ED की छापेमारी

संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ एवं सीएमओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आरएचओ, सीएचओ, तकनीकी सहायक जनपद पंचायत, पीआरपी पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास को पंचायत का क्लस्टर तैयार कर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ग्रामीण क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी होंगे तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। शहरी क्षेत्र के लिए नगर पालिका अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे तथा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें