Shriya Saran: आमिर खान की बेटी इरा खान की नुपुर शिखरे के साथ 10 जनवरी को ईसाई रीति-रिवाज से उदयपुर में हुई शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई। पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक नेता भी शामिल हुए। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, लेकिन इनमें से एक वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है। वीडियो में एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
पति के साथ रोमांटिक हुई Shriya Saran
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर बॉलरूम में हुई रिसेप्शन पार्टी में आमिर ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया था। साथ ही कई मराठी कलाकार भी अपने परिवार के साथ इस पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा राजनीतिक नेता भी नजर आए। इस दौरान ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आईं। पार्टी से श्रिया सरन का वीडियो पपराजी ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसमें श्रिया पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ लिप-लॉक करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: असम में पकड़ी गई नशे की सबसे बड़ी खेप, महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
एक दूसरे को किया किस
साथ ही दोनों एक दूसरे के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। श्रिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। श्रिया के इस वीडियो पर नेटिजन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। इससे पहले भी श्रिया अपने पति के साथ कभी एयरपोर्ट पर तो कभी इवेंट्स में रोमांटिक अंदाज में नजर आती रही हैं। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल सिनेमा में भी काम किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)