Home उत्तर प्रदेश Ayodhya: रामलला के दरबार में योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, इन...

Ayodhya: रामलला के दरबार में योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

yogi-cabinet

Ayodhya, अयोध्याः मिशन 2024 को साधने के लिए योगी सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को धार देने में जुटी है। 11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव से पहले योगी सरकार की पूरी कैबिनेट गुरुवार को अयोध्या में बैठेगी। सीएम योगी करीब चार घंटे की कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्री अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। वह करीब 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे। इसके बाद वह कैबिनेट सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से श्री राम जन्मभूमि परिसर में पूजन और श्री राम लला विराजमान मंदिर में पूजन आदि करेंगे।

पहली बार अयोध्या में होगी कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में कैबिनेट बैठक करेंगे। उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले सीएम हैं जो राज्य की राजधानी के बाहर कैबिनेट बैठकें कर रहे हैं। साल 2019 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट बैठक भी हुई थी। फिर मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भी संगम में पवित्र स्नान किया। इसके अलावा काशी में कैबिनेट की बैठक भी संपन्न हो चुकी है। इसी कड़ी में अब योगी कैबिनेट की बैठक भगवान श्री रामलला की जन्मस्थली अयोध्या में होगी।

ये भी पढ़ें..CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव, मामला दर्ज

दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री रहेंगे मौजूद

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और सूचना निदेशक भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी बैठक खत्म होने के बाद रामकथा पार्क में आयोजित प्रेस वार्ता में दी जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version