Ayodhya: हनुमानगढ़ी में पुजारी की गला दबाकर हत्या, मंदिर के अंदर मिली लाश

14

Ayodhya-sadhu-murder

Ayodhya sadhu murder: रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले 30 साल के एक युवा साधु की गुरुवार सुबह आश्रम के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इस युवा साधु की गला दबाकर हत्‍या कर दी गई। हनुमानगढ़ी के अंदर आश्रम के जिस कमरे में लाश मिली, वहां 3 साधु रहते थे। 2 फरार है, ऐसे में पुलिस उन्हें ढूंढ रही हैं। साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्‍य थे।

10 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

बताया जा रहा है कि अंबेडकर नगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के मालिकाना हक को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस हनुमानगढ़ी में रहने वाले लोगों और साधु-संतों से पूछताछ कर रही है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी हनुमानगढ़ परिसर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कैंपस में सीसीटीवी कैमरे बंद थे। वहीं घटना के बाद से कैंपस में रहने वाला ऋषभ शुक्ला नाम का युवक भी गायब है। उसी पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 146 करोड़ का फ्रॉड करने वाले 3 गिरफ्तार

हत्या को लेकर जताई जा रही ये आशंकाएं 

मिली जानकारी के मुताबिक साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित कमरे में रहते थे। इसी कमरे में उनका शव मिला था। उनके गर्दन पर गहरे निशान मिले। फिलहाल पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी वारदात की जांच में जुटी है। हालांकि ये हत्या क्यों हुई, इसे लेकर दो तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। सबसे पहले साधु की 10 बीघे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दूसरे, वे संत जिनके साथ वे रहते थे। उससे विवाद चल रहा था।

क्या कहना है पुलिस का-

पुलिस ने बताया कि नागा साधु राम सहारे दास के शिष्य दुर्बल दास उम्र करीब 44 वर्ष की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह मिली। मृतक का शव उसके बिस्तर पर मिला। मृतक के गले पर गहरा निशान मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर हनुमान गढ़ी के संत महंत एकत्र हो गए। पुलिस टीम घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)