Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए अयोध्‍या पहुंची नामचीन हस्तियां, जानें कौन-कौन होगा शामिल

6

Ram Mandir Pran Pratishtha, अयोध्याः 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कई विशिष्ट लोगों के आने का सिलसिला जारी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन की व्यवस्था के तहत सभी को आमंत्रित किया गया है। रामनगरी पहुंचने वाली हस्तियों में खेल, विज्ञान, कला, उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां शामिल हैं।

ये नाम नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

इसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, साउद्योग जगत से मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, नुस्ली वाडिया, गौतम अडानी, ध्वी ऋतम्भरा, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, आदि गोदरेज, एलएनटी के चेयरमैन ए.एम. नाइक सुधा मूर्ति, सुनील मित्तल।

ये भी पढ़ें..Ram Mandir Pran Pratishtha: कंगना रनौत से लेकर अमिताभ तक, अयोध्या नगरी पहुंचे ये सेलेब्स

विज्ञान क्षेत्र से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, शिक्षाविद टी.वी. मोहनदास,खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, के. शिवन, रविन्द्र जडेजा, पी.टी. ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल, कला क्षेत्र से  रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले,अमिताभ व अभिषेक बच्चन, उषा मंगेशकर, अनुराधा पौडवाल, सैन्य सेवा से मनोज मुकुंद नरवणे, एस. पद्मनाभन, राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा,अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, न्याय जगत से डी.वाई. चंद्रचूड़, शरद अरविंद बोबडे, यू.आर. ललित, महेश जेठमलानी, तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के वकील रहे रविशंकर प्रसाद आदि शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)