Ayodhya Ram Mandir: लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे मोहन भागवत, कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

0
9

Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में खुशियों के दीप जगमगा रहे हैं। अखंड रामधुन के मंत्रों से सभी दिशाएं गूंज रही हैं। 22 जनवरी की तारीख भारत के लिए बहुत शुभ और भावनात्मक होगी। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की सोमवार को यहां नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रविवार की सुबह लखनऊ के एयरपोर्ट पर पहुंचे।

लखनऊ के अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर सरसंघचालक के पहुंचने पर संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक अनिल, विशेष संपर्क प्रमुख अवध प्रांत प्रशांत भाटिया और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का जोरदार उद्घोष किया। कार्यकर्ताओ के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया।

PM करेंगे 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व

एयरपोर्ट से निकलने के बाद सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत कार्यकर्ताओं से मिलते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री रामलला के सामने 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। अयोध्याधाम में दिखेगा लघु भारत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है। यह राष्ट्र मंदिर है।

रामनगरी में होगा उत्सव

श्री रामलला विग्रह की प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है। राम की कृपा से अब अयोध्या की पारंपरिक परिक्रमा को कभी कोई बाधित नहीं कर पाएगा। अयोध्या की सड़कों पर गोलियां नहीं चलेंगी। सरयू जी पर खून का दाग नहीं लगेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)