Ayodhya Ram Mandir Anniversary 2025: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार से तीन दिवसीय महा उत्सव शुरू हो गया है। मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। वीआईपी गेट नंबर 11 समेत अन्य प्रवेश द्वारों पर भव्य सजावट की गई है। पूरा अयोध्या धाम राममय नजर आने लगा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया है। जहां संगीत और कला जगत की तमाम हस्तियां शामिल होंगी।
Ayodhya: CM Yogi करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। साथ ही रामलला की आरती उतारेंगे और भोग लगाएंगे। यज्ञशाला में हवन भी करेंगे। रामलला के महाभिषेक के बाद सीएम योगी अंगद टीला से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कई कार्यक्रम और आयोजन किए जाएंगे।
इस दौरान बड़ी संख्या में संत पहुंचेंगे। ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रामलला के लिए 56 तरह के भोग तैयार किए गए हैं, जिन्हें भक्तों को प्रसाद के तौर पर बांटा जाएगा। हर भक्त को दर्शन कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh 2025: CM योगी ने PM मोदी को कलश भेंटकर दिया महाकुंभ का निमंत्रण
22 जनवरी 2024 को हुई थी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। इस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी पर्व 11 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की है। पहले दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, जिसमें गीत, संगीत, कला और साहित्य जगत की प्रमुख हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है, जो सुबह करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।
अयोध्या में इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर)
- शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र (सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक)
- 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
- राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा आदि का पाठ
मंदिर भूतल पर कार्यक्रम
- राग सेवा (3-5 बजे)
- बधाई गान (6-9 बजे
यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर
- संगीतमय मानस पाठ
Ayodhya: अंगद टीला
- राम कथा (2-3:30 बजे)
- मानस प्रवचन (3:30-5 बजे)
- सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30-7:30 बजे)
- भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)