Ayodhya, अयोध्याः चिट फंड कंपनियों और सहारा समूह के द्वारा गरीबों का पैसा न दिए जाने से जन आक्रोश बढ़ रहा है। इसी कड़ी मे सिविल लाइंन स्थिति शहर के तिकोनिया पार्क में ‘ठगी पीड़ितों की आवाज़’ नामक संस्था के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिन लोगों का पैसा सहारा समूह के बैंकों में और चिट फंड में निवेश करने के बाद निकासी नहीं हुई है, उसे वापस कराए जाने की मांग सरकार से की गई है।
कंपनियों पर लगा ताला
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए ठगी पीड़ितों की आवाज़ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राम सागर शुक्ला ने बताया कि केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद से लगातार गरीबों के निवेश के लिए बनाई गई चिट फंड कंपनियों में ताला लगाने का काम हुआ है। इसी तालाबंदी के बाद गरीब तबके के लोग जिन्होंने ने अपना पेट काटकर कुछ पैसा जमा किया था, सभी का रुपया फंस गया है।
यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: परिवार की सुख-समृद्धि के लिए महिलाएं रख रहीं अगहन बृहस्पति व्रत
सरकार से की अपील
संगठन सभी कपंनियों और सहारा बैंक में फंसे लोगों के रुपए की वापसी की मांग को लेकर आंदोलित है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी फरियाद सुन गरीबों के पैसों को जल्द से जल्द दिलाए जाएं। गरीबों की आवाज बुलंद करते हुए उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने गरीबों के रुपए नहीं लौटाएं हैं सरकार से हमारी यही मांग है कि उन्हें उनका हक दिलाया जाए और इनके साथ न्याय किया जाए। धरने में मुख्य रूप से कृष्ण कुमारपाल जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष, पवन कुमार उपाध्यक्ष, जगत नारायण, कृपाशंकर प्रजापति, प्रेम कुमार प्रजापति, रमेश कुमार, नीलेश कुमार, रवि पाल और जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विशाल श्रीवास्तव, अयोध्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)