Ayodhya: शहीद भगत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कल 19 दिसंबर को काकोरी के महान नायकों अमर शहीद अशफाक उल्ला खां, पंडित रामप्रसाद विस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। अमर शहीद अशफाक उल्ला खां को फैजाबाद मंडल कारागार में फांसी दी गई थी।
सुबह एकत्रित होंगे कार्यकर्ता
ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों को नमन करना हम सभी का दायित्व है। काकोरी एक्शन के योद्धाओं को ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी थी। सुबह ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता पुष्पराज चौराहे पर एकत्र हुए और “साझी शहादत, साझी विरासत” का नारा लगाएंगे। उन्होंने कहा, ”हम जिंदाबाद के नारे के साथ सद्भावना मार्च निकालेंगे और जेल परिसर पहुंचेंगे और अपने नेता को श्रद्धांजलि देंगे।”
यह भी पढ़ेंः-Ajay Devgn ने Karan Johar को बताया दुश्मन! सुनकर हैरान हुए डायरेक्टर
कार्यक्रम को सफल बनाने की अखिलेश सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज द्विवेदी, महावीर पाल, शिबाधर द्विवेदी, आलोक पाठक, रेशमा बानो, बालकिशन यादव, सुग्रीव धुरिया, शेरबहादुर शेर, कल्लू मिश्रा, संदीप गुप्ता, सत्यराम वर्मा, शोएब अहमद, पल्लन श्रीवास्तव अजय बाबा, रामजी तिवारी, मालती तिवारी, अनीता यादव, मीना यादव, शिबानी सिंह और पूजा श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है।
इस शहादत दिवस समारोह में शहर के सभी समर्थक एवं शांतिप्रिय मित्र शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सभी साथियों से सुबह 10 बजे पुष्पराज चौराहा फेसू प्रांगण में आने की अपील की गई है।
रिपोर्ट- विशाल श्रीवास्तव, अयोध्या