spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत,17 लोग घायल

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत,17 लोग घायल

Ayodhya Accident: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि17 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं ट्रैवलर में सवार 17 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया।

Ayodhya Accident: हादसे में दो युवतियों समेत तीन की मौत

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली रुदौली के कुदरा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि कुदरा सादात कट पर ट्रक चल रहा था, चलते समय ट्रैवलर और कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार मेदांता अस्पताल लखनऊ के लैब टेक्नीशियन और दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन के लिए लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे। जबकि ट्रैवलर में सवार 17 यात्री घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Fatehpur Bus Accident : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में 3 लोगों की मौत, 6 घायल

पुलिस ने दी हादसे की जानकारी

भेलसर चौकी प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि कार में चार युवतियों समेत पांच लोग सवार थे। ये सभी मेदांता अस्पताल लखनऊ में कार्यरत हैं और दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। कार को देवरिया के रामपुर कारखाना के सेमरी गांव निवासी लैब टेक्नीशियन डॉ. मोहम्मद हुसैन चला रहे थे।

हादसे में 30 वर्षीय डॉ. हुसैन, कन्नौज निवासी धर्मवीर की 26 वर्षीय बेटी रचना और कन्नौज के राकेश की 25 वर्षीय बेटी उपासना सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 30 वर्षीय नीतू व 26 वर्षीय स्नेहा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें