Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या गैंगरेप पीड़िता का KGMU में कराया गया अबॉर्शन, DNA टेस्ट के...

अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का KGMU में कराया गया अबॉर्शन, DNA टेस्ट के लिए लिया गया सैंपल

Ayodhya Gangrape Case, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के केजीएमयू में गर्भपात कर दिया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने डीएनए जांच के लिए भ्रूण का सैंपल भी लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दुष्कर्म पीड़िता का KGMU में अबॉर्शन कर दिया गया। फिलहाल पीड़िता की हालत सामान्य बताई जा रही है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। अब पुलिस डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दोषियों की पहचान करेगी।

12 हफ्ते की गर्भवती थी रेप पीड़िता

दरअसल, अयोध्या में रेप पीड़िता (Ayodhya Gangrape Case) की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। पीड़िता को सोमवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि यह फैसला परिवार की सहमति और पीड़िता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। रेप पीड़िता 12 हफ्ते की गर्भवती थी।

आरोपी सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई जारी

गौरतलब है कि पिछले दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था। आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नौकरी का लालच देकर नाबालिग के साथ रेप किया। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी दो महीने तक उसके साथ रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला तब सामने आया जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। इस दौरान जब परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने पूरी कहानी परिजनों को बताई।

ये भी पढ़ेंः-अयोध्या मामले पर केशव प्रसाद ने सपा को घेरा, कहा- चुकानी होगी इसकी कीमत

CM योगी ने विधानसभा में उठाया था दुष्कर्म का मुद्दा

नाबालिग से दुष्कर्म (Ayodhya Gangrape Case) के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान का मुद्दा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भी उठाया। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन ने इस मामले में आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी की बेकरी पर छापेमारी कर सील कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें