spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़दुर्ग में निकाली स्वच्छता रैली, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील

दुर्ग में निकाली स्वच्छता रैली, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील

रायपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता जागरुकता को लेकर वार्ड 50 बोरसी भाटा में रैली (awareness rally) का आयोजन किया गया। एनयूएलएम की टीम ने महिला स्व सहायता समूह के साथ मिलकर गुरुवार को वार्ड 50 में पार्षद ज्ञानदास बंजारे की उपस्थिति में जागरुकता रैली (awareness rally) निकाली, जिसमें महिला स्व सहायता समूह एवं वार्ड की महिलाएं शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें..सीएम ने किया बड़ा ऐलान अगले वर्ष नौवीं से 12वीं के…
 
रैली में वार्ड वासियों से निवेदन किया गया कि सब्जी, फल तथा किराना समान खरीदने जाते समय पन्नी का उपयोग न करें, घर से थैला लेकर जाएं। दुकानदारों को भी समझाया गया कि किसी भी प्रकार का प्लास्टिक उपयोग ना करें। प्रत्येक को घर से कचरा सूखा कचरा अलग -अलग करने हेतु भी प्रेरित किया गया। साथ ही निगम एनयूएलएम द्वारा ने स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाली। रैली वार्ड 50 के मुख्य चौक से होते होते हुए बोरसी स्लम बस्ती तक स्वच्छ भारत का अभियान, जाग रहा ¨हिदुस्तान, गली मोहल्ला और मकान, जन जन तक पहुंचे पैगाम, धरती माता की पुकार आसपास का करें सुधार आदि स्लोगन बोलते हुए रैली निकली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें