Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीएम के कार्यक्रम को लेकर अवनीश कुमार अवस्थी ने की समीक्षा बैठक,...

पीएम के कार्यक्रम को लेकर अवनीश कुमार अवस्थी ने की समीक्षा बैठक, बोले-लापरवाही क्षम्य नहीं

जालौनः अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एट में सभी सम्बंधित अधिकारियों के समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्धघाटन जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री के द्वारा 75 हरिशंकरी पौध रोपण किया जाएगा। अभी से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने रूट डायवर्जन व पार्किंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बुंदेली कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएं उन कलाकारों को पुरस्कृत भी कराया जाए।

ये भी पढ़ें..बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले तारों ने ली दो की…

उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आने वाली जनता की सुगमता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी चांदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, पीडब्ल्यूडी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें