पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुआ चारबाग में ऑटो-टेम्पो स्टैंड

0
2

Auto-tempo stand at Charbagh: नगर निगम ने राजधानी में ऑटो-टेम्पो के संचालन के लिए कई ठहराव स्थल यानि स्टैंड बनाए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सोमवार को चारबाग में ऑटो-टेम्पो स्टैंड की शुरूआत की गई है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने फीता काटकर इसकी शुरूआत की।

इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि ऑटो-टेम्पो व ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा निर्धारित किए गए 31 अन्य ठहराव स्थलों को जितनी जल्दी व्यवस्थित कर लेगा उतनी ही जल्दी इनका संचालन संयुक्त मोर्चा को सौंप दिया जाएगा। साथ ही ठहराव स्थलों के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा आने पर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। महापौर ने कहा कि चारबाग में ठहराव स्थल का संचालन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार की नीति, नीयत और निष्ठा का प्रतीक है नारी शक्ति वंदन कानून- स्वाती सिंह

उन्होंने कहा कि यह भी व्यवस्था सफल हुई तो पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। इस दौरान संयुक्त मोर्चा की ओर से अवध नगर निगम द्वारा निर्धारित किए गए अन्य ठहराव स्थलों को जल्द शुरू करने की मांग महापौर से की। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के पंकज दीक्षित, राजेश राज, किशोर वर्मा, पीयूष वर्मा, सोनू रावत, आरिफ खान, शशिकांत दूबे, नरेश ग्रोवर समेत बड़ी संख्या ऑटो व टेम्पो चालक उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)