बरेलीः उत्तर प्रदेश के जिला बरेली सुभाष नगर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल सहित 02 अवैध 315 बोर के तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं, जबकि ऑटो लिफ्टरों के दो साथी फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है।
बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सुभाष नगर ने अपनी टीम के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जबकि दो वाहन चोर फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
बता दें कि बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र में चोरी व लूट से संबंधित एक गिरोह सक्रिय है मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि चोर सनैइया धनसिंह से सिठौंरा की तरफ आने वाले मार्ग से गुजर रहे हैं सिठौंरा स्कूल से 20 कदम पहले दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोका गया तो युवकों ने भागने की कोशिश की जिस पर घेराबंदी कर पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़ेंः-Jaisalmer: अमित शाह ने तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया,…
पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी में 6,600 रुपये नकद व 2 तमंचे 315 बोर कारतूस से साथ चोरी की दो मोटरसाइकिल होंडा शाइन बिना नंबर प्लेट, पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्त आकाश कुमार निवासी बीडीए कॉलोनी थाना सुभाषनगर और लखन गुप्ता निवासी ईट गांव जिला पीलीभीत बीसलपुर के हैं इनके दो साथी भागने में सफल रहे आकाश कुमार गुप्ता का अपराधिक इतिहास है। इस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं और अभियुक्त लखन गुप्ता पर 6 मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्ट- सरताज अहमद