Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAus vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम...

Aus vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Aus-vs-Pak

Aus vs Pak, पर्थः पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

पैट कमिंस के हाथ में होगी तेज गेंदबाजों की कमान

जबकि तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस के साथ मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और अनकैप्ड लांस मॉरिस को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिनर विभाग की कमान नाथन लियोन के हाथ में होगी जो चोट से रिकवरी के बाद वापसी हुई है। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा हैं। एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS: भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर, 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 से 18 दिसंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेल जाएगा। इसके बाद 26 से 30 दिसंबर को मेलबर्न में दूसरा टेस्ट और 3-7 जनवरी, 2024 को सिडनी में आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ।

पाकिस्तान की टीम : शान मसूद (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसन अली, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, नोमान अली, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन अफरीदी, सैम अयुब, सलमान अली आगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें