Australia vs Scotland Highlights T20 World Cup 2024, नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप के 35वें मैच में रविवार को स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया। हालांकि कंगारू टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने का बड़ा तोहफा भी दिया। वह फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है।
AUS vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड का टूटा सपना
ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने ब्रेंडन मैकुलम की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। ब्रेंडन मैकुलम ने 34 गेंदों पर 60 रन बनाए। जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 11 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः-T20 World Cup 2024: सुपर 8 में पहुंचकर अमेरिका ने रचा इतिहास, पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने दो तो ऐलिस, ऐगर और जैम्पा ने एक-एक विकेट लिया। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर और 4 गेंदों पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली। स्टोइनिस उनको उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। वहीं हार के साथ ही स्कॉटलैंड का सुपर-8 में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया बड़ा तोहफा
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बड़ा तोहफा दिया है। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 अंक हैं अब उसके हारने से इंग्लैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गया। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम आज स्कॉटलैंड से हार जाती तो इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाता। ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही इंग्लैंड अब सुपर-8 में पहुंच गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)