T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता 21वां ICC खिताब

52

australia sixth womens t20 world cup title

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। यह छठी बार है, जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया का यह 21वां आईसीसी खिताब (महिला और पुरुष मिलाकर) है। एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द सीरीज और बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए, जवाब मे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी के नाबाद 74 रन बनाए। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रचा दिया। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी टी20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं।

ये भी पढ़ें..भारतीय महिला क्रिकेट को अच्छे खिलाड़ियों की जरूरत: मिताली राज

बेथ मूनी ने अपनी नाबाद 74 रन की पारी नौ चौकों और एक छक्का लगाया। इसके अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल और मारिजान कैप ने 2-2 विकेट लिए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान अफ्रीका की टीम शुरू से ही संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई।

साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट के अलावा क्लो ट्रायोन (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े। जो जीत के लिए काफी नहीं थे। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप पर कब्जा कर लिया। यह छठी बार है, जब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अब तक 13 आईसीसी विश्व कप खिताब जीत चुकी है।

महिला टीम ने 13 आईसीसी खिताब जीते

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इससे पहले 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में सात बार 50 ओवर के विश्व कप पर कब्जा अपने नाम कर चुका है। इसके अलावा महिला टीम ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और अब 2023 में छह बार टी20 विश्व कप खिताब पर भी कब्जा किया है।

ऑस्ट्रेलिया की पुरूष टीम ने आठ आईसीसी खिताब जीते

ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की बात करें तो उन्हें भी काफी सफलताएं मिली है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में पांच बार 50 ओवर का विश्व कप जीता है, साथ ही 2021 में अपना एकमात्र आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप खिताब भी जीता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने 2006, 2009 में दो ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी जीते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)