AUS vs SA: रिटायरमेंट की घोषणा के बाद और खूंखार हुए डि कॉक, World Cup में ठोकी लगातार दूसरी सेंचुरी

16

Quinton-de-Kock

AUS vs SA, World Cup 2023- लखनऊः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 10वें मुकाबले में आज दो बड़ी टीमें आमने-सामने हैं। राजधानी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक (quinton de-kock) ने एक बार फिर से धमाकेदार पारी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लगातार दूसरे मैच में जमकर धुलाई हो रही है। क्विंटन डि कॉक ने अपने दूसरे मैच में गेंदबाजों को जमकर धोया। विश्व कप के बाद अपने संन्यास का ऐलान करने वाले क्विंटन डि कॉक अब और भी खतरनाक हो गए है। पिछले मैच में भी उन्होंने धमाकेदार सेंचुरी जड़ी थी।

ये भी पढ़ें..IND VS AFG, World Cup 2023 : भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

टि कॉक ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लगाई क्लास

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खतरनाक ओपनर क्विंटन डि कॉक आखिरी बार टीम की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने उतरे हैं। टूर्नामेंट में उतरने से पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर चुके इस खिलाड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की है। पहले मुकाबले में जहां श्रीलंकाई गेंदबाजों को धोया और अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगा दी। विश्व कप में डि कॉक के बल्ले से यह लगातार दूसरी सेंचुरी देखने मिली।

डि कॉक ने जड़ा विश्व कप का लगातार दूसरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (quinton de-kock) आईसीसी वनडे विश्व कप में जबरदस्त फॉर्म में हैं। पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 84 गेंदों में 100 रन बनाए थे। अब इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेलते हुए शतक जड़ा दिया है। हालांकि पहले 51 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपना आक्रमण तेज कर दिया और लगातार दूसरा शतक पूरा किया। अफ्रीका के इस खतरनाक बल्लेबाज ने सिर्फ 90 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। 106 गेंदें खेलने के बाद क्विंटन डी कॉक 109 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटे।

40 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 232 के पार

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका टीम ने अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का हाईएस्ट टोटल (428/5) बनाने के बाद जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 2 रन पर भारत के तीन शीर्ष विकेट चटकाने के बाद भी मुकाबला गंवा दिया था। मैच की बात करें तो खबर लिखें जाने तक साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)